दिल्ली से बिहार आ रही बस की ट्रक से टक्कर, एक दर्जन से अधिक लोग घायल

 



उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से बड़ी खबर आ रही है. जहां, दिल्ली से बिहार आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस हादसे में करीब एक दर्जन यात्री घायल हुए हैं. घरना हाटा में फोरलेन पर हेतिमपुर टोल प्लाजा के पास की है. वहीं इस घटना में बस के पीछे एक मारुति ने भी टक्कर मार दिया. जिससे कार में बैठे लोग भी चोटिल हो गए. मौके पर स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जिसमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. सभी का इलाज चल रहा है.जानकारी के अनुसार, बस ने ट्रक में टक्कर मार दी. उसके बाद पीछे से आ रही मारुती ने भी बस टक्कर मार दी. बस बहुत बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त है |