जेई सिविल शाखा के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू नौ से

तीन शाखाओं में अवर अभियंता के 2674 पदों के लिए होनी है भर्ती
प्रयागराज। सम्मिलित अवर अभियंता (जेई) परीक्षा-2013 के तहत जेई सिविल शाखा की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के इंटरव्यू नौ दिसंबर से नौ जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने मंगलवार को साक्षात्कार का कार्यक्रम जारी कर दिया।
इससे पहले आयोग की ओर से 31 अक्तूबर से 15 नवंबर तक मैकेनिकल शाखा के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू कराया जा चुका है जबकि कृषि शाखा के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 30 नवंबर से शुरू कराया जा चुका है, जो 10 दिसंबर को पूरा होगा। जेई मैकेनिकल, कृषि एवं सिविल शाखा में 2674 पदों के लिए लिखित परीक्षा 22 एवं 23 मई 2016 को आयोजित की गई थी, जिसमें 13745 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग ने इसी वर्ष 16 अक्तूबर को लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया, जिसमें इंटरव्यू के लिए 3410 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था।
जेई सिविल शाखा के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू नौ दिसंबर, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 दिसंबर और दो जनवरी, तीन, चार, छह, सात, आठ एवं नौ जनवरी को आयोजित किया जाएगा। आयोग के सचिव जगदीश के अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने से पहले ऑनलाइन फॉर्म सेट भरना होगा और इसे सब्मिट करना होगा। फॉर्म सेट सब्मिट करने पर अगर कोई त्रुटि प्रकाश में आती है तो उसमें एक बार संशोधन का मौका दिया जाएगा।
ऑनलाइन भरे गए फॉर्म सेट को मुद्रित कर उसके साथ समस्त शैक्षिक अभिलेखों/प्रमाणपत्रों के साथ इंटरव्यू के लिए सुबह नौ बजे आयोग परिसर स्थित यमुना भवन में पहुंचना है। फॉर्म पर अगर व्हाइटर, ओवर राइटिंग, कटिंग आदि की गई है तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। साक्षात्कार के लिए बुलाए गए अभ्यर्थियों के अभिलेखों के परीक्षण के दौरान अगर संज्ञान में आता है कि अभ्यर्थी अनिवार्य अर्हता पूरी नहीं करता है तो इसे इंटरव्यू से वंचित करते हुए अभ्यर्थन निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
क्रीड़ाधिकारी के चार पदों का रिजल्ट घोषित
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने क्रीड़ाधिकारी के चार पदों पर सीधी भर्ती के लिए अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया है। खेल निदेशालय के तहत क्रीड़ाधिकारी जिम्नास्टिक्स के एक पद पर राहुल चोपड़ा, क्रीड़ाधिकारी बास्केटबाल के एक पद पर शिव कुमार यादव, क्रीड़ाधिकारी तैराकी के एक पद पर रवि कुमार निषाद और क्रीड़ाधिकारी लॉन टेनिस के एक पद अमित रिछारिया को अंतिम रूप से चयनित घोषित किया गया है।