गड़बड़ी में नगर निगम लेखा विभाग के दो कर्मचारी निलंबित

प्रयागराज। नगर आयुक्त ने रिटायर्ड कर्मी की बकाया पेंशन आदि के भुगतान में गड़बड़ी और कार्यों में लापरवाही के आरोप में लेखा विभाग के दो लिपिकों को निलंबित कर दिया है। साथ ही लेखाधिकारी को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि और लेखाकार के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन से संस्तुति की गई है।


 

नगर निगम बतौर लिपिक तैनात रहे नईमुद्दीन वर्ष 2002 में सेवानिवृत्त हो गए। पेंशन आदि का भुगतान न होने पर उन्होंने पेंशन अदालत की शरण ली। अदालत ने नईमुद्दीन के बकाया भुगतान करने का निर्देश दिया। नगर आयुक्त रवि रंजन ने भुगतान सुनिश्चित कराने का आदेश दिया।
जानकारी के मुताबिक नगर आयुक्त के निर्देश पर लेखा विभाग ने चेक बना दिया। इस आधार पर नगर आयुक्त ने अदालत में शपथ पत्र लगा दिया। वहां वादी नईमुद्दीन की ओर से बताया गया कि पूरा भुगतान नहीं आंशिक किया गया है। अदालत ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए नगर आयुक्त को मामले का परीक्षण कराने का निर्देश दिया।
पेंशन मामले के परीक्षण में लेखा विभाग के लिपिक शकील और राजकुमार की लापरवाही सामने आई। नगर आयुक्त रवि रंजन ने दोनों लिपिकों को निलंबित कर दिया। उन्होंने लेखाधिकारी अक्षय प्रताप सिंह को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। वहीं लेखाकार ओम प्रकाश मौर्या के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन से संस्तुति कर दी।